Twitter Blue: Elon Musk ने किया एलान, 29 नवंबर को रिलॉन्च होगा Twitter Blue!
Twitter Blue: ट्विटर पर ब्लू टिक पाना अब मुश्किल हो गया है, जबसे एलन मस्क का ट्विटर पर कब्जा हुआ है. तबसे ट्विटर से मुताल्लिक तरह तरह की ख़बरें आ रही है, वहीं अब मस्क ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को लेकर कुछ नई बातें की हैं. दरअसल एलन मस्क ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को फिर से पेश करने की तैयारी कर ली है. मस्क ने ट्वीट के ज़रिए बताया है कि ब्लू टिक को 29 नवंबर को रिलॉन्च किया जाएगा. साथ ही ये भी बताया कि पुराने अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, और इसे पाने के लिए यूज़र्स को पैसे देने होंगे. एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कई बदलाव सामने आए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर ब्लू पेश किया गया था, जिसके तहत यूज़र्स को ब्लू टिक के लिए करीब आठ डॉलर का भुगतान करने की बात कही गई थी. ट्विटर से जुड़े और अपडेट के लिए देखें वीडियो....