Video: राजौरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को सेना ने दी आखिरी विदाई, LG मनोज सिन्हा भी थे मौजूद!
Nov 24, 2023, 12:49 PM IST
Jammu & Kashmir News: राजौरी के बाजीमाल इलाके में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए फौज के दो कप्तान समेत पांच जवानों को सेना आखिरी विदाई दे रही है. सभी जवानों के शव को मिलिट्री अस्पताल में रखा गया है. राजौरी में एनकाउंटर के दौरान कैप्टन शुभम, कैप्टन MV प्रांजिल समेत 5 जवान शहीद हो गए थे.