English का प्रोफेसर बना मोमोजवाला, अंग्रेजी बोलकर किया लोगों को इम्प्रेस; सुनकर लगी लोगों की भीड़!
Aug 28, 2023, 10:18 AM IST
English Professor Sells Momo in Lucknow: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स अंग्रेजी बोलकर सड़क पर मोमोज बेच रहा है. लोगों ने जब उनकी अंग्रेजी सुनी हो हैरान हो गए. पता चला कि वह शख्स एक अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं. और लोगों को हेल्दी मोमोज खिलाने के लिए लखनऊ की सड़कों पर निकले हैं. वह वीडियो में अपने मोमोज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. लोग उनके इस तरीके को काफी पसंद भी कर रहे हैं