भारत में हुई 12 चीतों की एंट्री, `कूनो नेशनल पार्क` में सीएम शिवराज सिंह ने छोड़ा!
Feb 18, 2023, 19:45 PM IST
Cheetah in Kuno National Park: भारत में फिर से 12 चीतों की एंट्री हो गई है, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'कूनो नेशनल पार्क' के बाड़े में 12 चीते छोड़ा, तमाम चीतों को साउथ अफ्रीका से लाया गया है, इससे पहले भी पीएम मोदी ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को छोड़ा था, देश में चीतों की संख्या को बढ़ाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं..देखें तस्वीरें