कुरान की बेअदबी और उसको जलाने पर तुर्किए के राष्ट्रपति ने G20 के मंच से दी वार्निंग, कहा इसे बंद करो वरना...
Erdogan On Quran Burning: इस G20 Summit में जहां एक तरफ दुनिया की आर्थिक स्थिति और विकास का रोडमैप जारी किया गया. वहीं कई धार्मिक मुद्दों को भी नेताओं ने G20 Summit के मंच पर रखा. उनमें से एक मुद्दा कुरान की बेअदबी और उसको जलाने से भी जुड़ा था. तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने दुनिया में हो रही कुरान की बेअदबी को लेकर सवाल उठाया और इसका काफी ज्यादा विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की आजादी के नाम पर धार्मिक किताबों पर हमला किया जा रहा है, जो कि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.