Esha Gupta: इमरान हाशमी की इस हिरोइन ने बेड पर लेट उड़ाए सबके होश !
Aug 05, 2022, 13:11 PM IST
Esha Gupta: Emraan Hashmi's heroine stunned everyone by lying on the bed! aaz Esha Gupta news in hindi: इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत-2 में अभिनय करने वाली अदाकारा ईशा गुप्ता अपने फिटनेस के लिए जानी जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया में ईशा गुप्ता ने एक पोस्ट किया जिसमें वह बेड पर लेट कर अपना खूबसूरत फिगर दिखा रही है. जिसको देख ईशा गुप्ता के फैन्स तरह तरह के कमेट्स कर रहे हैं. इस वीडियो में खूबसूरत ईशा गुप्ता एक वाइट कलर का गाउन पहना है जिससे उनका फिगर साफ दिख रहा है.. इस वीडियो पर लोगों के गजब के रिएक्शन दिए हैं.