Kosovo: कोसोवो की संसद बनी Fighting Ring, स्पीच दे रहे प्रधानमंत्री पर फेंका पानी!
Sat, 15 Jul 2023-4:44 pm,
Kosovo Parliament: यूरोपीय देश कोसोवो एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें कोसोवो की संसद नेता और सांसद आपस में लड़ाई कर रहे हैं. सांसदों ने संसद को Fighting Ring बना बना दिया और एक दूसरे की जमकर पिटाई की, खबर ये भी सामने आ रही है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री पर पानी भी फेंका, जिससे मामला और बिगड़ गया, देखें वीडियो