Euthanasia: भारतीय कानून के मुताबिक किस आधार पर इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाती है, जानें!
Aug 16, 2022, 23:51 PM IST
What is Euthanasia: बेंगलुरु की रहने वाली 49 साल की एक खातून ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक अर्ज़ी दायर की है जो इस वक्त सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस अर्ज़ी में अपने दोस्त की यूरोप यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है. दरअसल उसका दोस्त इच्छामृत्यु के लिए यूरोप जाना चाहता है. 2014 से वो क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम से पीड़ित है. इसकी वजह से उसकी आंत में दिक्कत है. इलाज के लिए दिल्ली, एम्स में फीकल माइक्रो बा-योटा ट्रांसप्लांटेशन करवा रहा है. चूंकि कोरोना की वजह से ट्रांसप्लांट के लिए उसे कोई डोनर नहीं मिल पा रहा, इसलिए उसने मरने का मन बना लिया है. महिला ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि अगर उसके दोस्त की यात्रा नहीं रोकी गई तो उसके पेरेंट्स और दूसरे दोस्तों का बड़ा नुकसान होगा......