Naya Savera: रविंद्र रैना, गुलाम अहमद मीर और नजीर अहमद से खास बातचीत, देखिए VIDEO
Wed, 31 Mar 2021-8:14 pm,
जी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में आज जम्मू-कश्मीर की दिग्गज हस्तियों से रियासत के हालात को लेकर बात चीत की गई. इस दौरान रियासती भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना, कांग्रेस के सूबाई अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट नजीर अहमद लावे भी मौजूद रहे. इस दौरान धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर बातचीत. देखिए खास VIDEO