100 बार ब्लड डोनेट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले जितेंद्र सिंह शंटी का Exclusive Interview
Dec 19, 2022, 08:20 AM IST
Who is Jitendra Singh Shunty: जज़्बा अगर कुछ कर दिखाने का हो तो फिर दुनिया का कोई भी काम मुमकिन हो जाता है, और फिर अगर वो काम कोरोना महामारी जैसे समय में किया गया हो, जिस समय एक इंसान दूसरे इंसान से नहीं मिल रहा था. जी हां आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से रु बा रु करने वाले हैं, जिसने दिल्ली में रहकर अपने बुलंद हौसलों के कारण कोरोना काल में लाशों को दफनाया, अंतिम संस्कार किया, अपने से अपनों को मिलाने का काम किया. इस शख्स का नाम जितेंद्र सिंह शंटी है (Jitendra Singh Shunty), जिन्होंने 100 बार ब्लड डोनेट कर दुनिया में वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. वही कोरोना काल में समाज के लिए अपने गज़ब के काम के लिए पद्म श्री वार्ड से भारत के राष्ट्रपति ने भी सम्मानित किया. आइए देखते हैं कि जितेंद्र सिंह शंटी ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए दिल्ली एयर फोर्स ऑडिटोरियम में जी डी गोएंका का जज़्बा सेलिब्रेट करते हुए अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर क्या कहा?