Operation Pink: ज्वैलरी शोरुम में चल रहा था 2000 के नोटों को गोल्ड में बदलने का खेल, ज़ी मीडिया ने कर दिया बड़ा खुलासा!
May 30, 2023, 22:49 PM IST
Operation Pink: Operation Pink के जरिए ज़ी मीडिया ने उन तमाम ज्वैलरी शोरुम का पर्दाफाश कर दिया जो 2000 के नोटों के बदले सोना बेचने की कोशिश कर रहे थे, ज्वैलरी शोरुम वाले 2000 के ब्लैक मनी के बदले ज्यादा कीमत पर सोना बेच रहे हैं. इस बात की खबर जब ज़ी मीडिया को चली तो उसने इस ज्वैलरी शोरुम में जाकर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की, वहां जाने के बाद पता चला कि ज्वैलरी शोरुम वाले 2000 के नोटों के बदले बिना बिल के सोना बेच रहे हैं. और नार्मल कीमत से 3 हजार रुपये ज्यादा वसूल भी रहे हैं. वीडियो में देखें कैसे चल रहा काले धन को गोल्ड में बदलने का खेल.