Exclusive Video: हाथी का आतंक कैद हुआ Zee News के कैमरे में!
गुवाहाटी/ शरीफ उद्दीन अहमद: असम के गुवाहाटी में फिर से जंगली हाथी का तांडव देखने को मिला है, गुवाहाटी के आमसिंग जोराबाद में हाथी ने उपद्रव मचा रखा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि उस हाथी ने सामने से आ रही चार पहिया वाहन को दबोच लिया और पलटने की कोशिश करने लगा और आखिर में कार को मेन रोड से पलट कर दूर फेंक दिया...इस वीडियो को ज़ी मीडिया के संवाददाता शरीफ उद्दीन अहमद ने अपने कैमरे में कैद किया है...