तारीख बदलकर परोसा जा रहा एक्सपायरी आइसक्रीम, ध्यान से खरीदें ब्रांडेड आइसक्रीम!
Expiry Date Icecream in Delhi: दिल्ली के दरियागंज से एक डरानी वाली खबर सामने आ रही है, जहां कुछ लोग ब्रांडेड आइसक्रीम की तारीख बदलकर लोगों को बेच रहे हैं. दरअसल उन तमाम ब्रांडेड आइसक्रीम एक्सपायरी हो चुकी है, लेकिन कुछ लोग उस आइसक्रीम की तारीख बदलकर मार्केट में बेच रहे हैं. इसलिए कोशिश करें कि बाहर की चीजों से अपने बच्चों को दूर रखें, और सावधानी से ही चीजें खरीदें