Nagpur: नागपुर के सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा हादसा, विस्फोट में गई 9 लोगों की जान!
Dec 18, 2023, 15:01 PM IST
Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट की घटना सामने आई है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा नागपुर के बजरगांव के इलाके में मौजूद सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत के अलावा तीन लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए है. विस्फोट के बाद कंपनी के पास पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है. विस्फोट के बाद घायलों को एम्बुलेंस के जरिए पास के अस्पताल ले जाया जा रहा है.