Face Recognition System Under Disguise: वह सॉफ्टवेयर जिससे नहीं छुपने वाला है आतंकियों का नकाब
Aug 24, 2022, 14:07 PM IST
Face Recognition System Under Disguise: अब नकाब के पीछे छुपने वाले आतंकियों की खैर नहीं. डीआरडीओ यानि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बना लिया है. जिससे भेष बदले हुए आदमी का चेहरा आसानी से पहचाना जा सकेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब आपका चेहरा किसी भी आड़ में छुपा हो चाहे वो स्कार्फ हो, मास्क हो, दाढ़ी या फिर कोई और वजह या खराब क्वालिटी की फोटो आप की असली पहचान सामने आ जाएगी.