Bhaderwah: भद्रवाह में एक हफ़्ते से चल रहे फै़कल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हुआ ख़त्म!
Nov 13, 2022, 15:54 PM IST
Bhaderwah News: IIT रुड़की की मदद से कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विभाग, भद्रवाह कैंपस, जम्मू विश्वविद्यालय के जरिए जारी डीप लर्निंग का इस्तेमाल करके रियल वर्ल्ड साइंटिफिक एंड न्यूमेरिक कंप्यूटिंग पर हफ़्ते भर चलने वाला फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम लाल डेड ऑडिटोरियम में ख़त्म हुआ. प्रो. उमेश राय, कुलपति, जम्मू विश्वविद्यालय की मौजूद प्रो. अरविंद जसरोटिया, रजिस्ट्रार, जम्मू विश्वविद्यालय, और डॉ. मनीष आनंद, सीईओ और iHUBDivyasampark, IIT रुड़की के बोर्ड सदस्य की मौज़ूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. प्रोफेसर उमेश राय ने शिक्षा, उद्योग, सरकार और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच मज़बूत रिश्ते स्थापित करने की पहल करने के लिए जम्मू विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और आईटी, भद्रवाह कैंपस विभाग के प्रमुख डॉ जतिंदर सिंह और संकाय सदस्यों की तारीफ की.