पड़ोसी मुल्क को जिंदाबाद बोलना पड़ा भारी, अब हर महीने करना होगा 42 बार तिरंगे को सलाम!
Faizan Salute Tiranga: 17 मई 2024 को भोपाल के रहने वाले फैजान ने भीड़ में भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी, और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए थे. इस मामले में फैजान कई महीनों से जेल में बंद था, लेकिन अब उसे जमानत मिल गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने फैजान को जमानत दे दी है, लेकिन इस जमानत की शर्त थोड़ी हैरान करने वाली है. कोर्ट ने फैजान को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह हर महीने के पहले और आखिरी मंगलवार को 21 बार तिरंगे को सलाम करेगा और इसी के साथ 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाएगा. इस शर्त के बाद फैजान को जमानत मिल गई, और फैजान ने भी शर्त को पूरा करने के लिए मिसरोद थाना पहुंचा, जहां पुलिस की मौजूदगी में उसने तिरंगे को 21 बार सलाम किया और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.