Srinagar: नकली PMO बन प्रोटोकॉल के लिए मजे, अधिकारी के साथ की मीटिंग, गिरफ्तार हुआ शख्स
Mar 17, 2023, 20:28 PM IST
Con Man Kiran Patel: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर से गुजरात के जालसाज किरण भाई पटेल को गिरफ्तार किया है. किरण भाई पटले खुद को पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर बताकर कश्मीर में फुल प्रोटोकॉल के साथ मजे कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसने श्रीनगर में कई अधिकारी के साथ बैठक भी की थीं.