faridabad news: ट्रैफिक पुलिस के हाथ में कुल्हाड़ी क्या कर रहा है!
Aug 03, 2022, 13:07 PM IST
faridabad news: What is the ax doing in the hands of the traffic police! aaz सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो दिल्ली के करीब फरीदाबाद की बताई जा रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वाला है जो बाइक सवारों का डरा रहा है. हैरत की बात यह है कि उस पुलिस वाले के हाथ में लाठी की जगह एक कुल्हाड़ी है जिसे देख लोग काफी हैरान हैं कि आखिर पुलिस वाले के हाथ में कुलहाड़ी क्या कर रहा है.