Farmani Naaz: `हर हर शंभू` के बाद फरमानी नाज का `हर हर कृष्णा` वायरल
Aug 06, 2022, 11:52 AM IST
Farmani Naaz latest har har krishna songs: सोशल मीडिया में 'हर हर शंभू' गाना काफी ज्यादा ट्रेड़ कर रहा है जिसको एक मुस्लिम लड़की ने अपनी आवाज दी है, जिसका नाम फरमानी नाज है. इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरमानी नाज ने एक और गाना गाया है जिसका नाम है. 'हर हर कृष्णा' यह गाना भी काफी वायरल हो रहा है और लोग 'हर हर कृष्णा' गाने का खूब शेयर कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस गाने की वजह से फरमानी नाज को लगातार धमकियां मिल रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग फरमानी नाज से काफी ज्यादा नाराज हैं. लेकिन इन तमाम बातों से फरमानी नाज को कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने कहा कि मुझे इन सब बातों से डर नहीं लगता. मैं इन बातों से डरने वाली नहीं हूं और मैं ऐसा ही गाना गाती रहूंगी.