Farmani Naaz Har Har Shambhu: मुसलिम गायिका ने गाया `हर हर शंभू` गाना, मचा बवाल
Aug 01, 2022, 17:18 PM IST
Farmani Naaz Har Har Shambhu: इंडियन आइडल (Indian Idol) और यूट्यूब (Youtube) से फेमस हुई फरमानी नाज (Farmani Naaz) कांवड़ यात्रा के दौरान 'हर हर शंभू' भजन गाने पर विवादों में घिर गई हैं. पिछले दिनों ही मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने 'हर-हर शंभू' (Har Har Shambhu) गाना रिकार्ड करके यूट्यूब पर अपलोड किया था. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो वह धार्मिक लोगों के निशाने पर आ गईं. देखें इस पर फरमानी नाज का क्या कहना है.