Zee Salaam Exclusive: फरमानी नाज ने भाई के साथ मिलकर गाया और भजन, VIDEO
Aug 02, 2022, 11:06 AM IST
Farmani Naaz Exclusive: हर हर शंभू भजन गाने की वजह से सुर्खियों में छा जाने वाली फरमानी नाज ने जी सलाम के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए और उन्होंने भजन का विरोध करने वालों से कहा कि फनकार का फन ही उसका मज़हब होता है. इस मौके पर उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक और भजन गाया. देखिए