Farmani Naaz: हिंदू धर्म अपनाने पर क्या कहा फरमानी नाज ने!
Aug 07, 2022, 12:04 PM IST
Farmani Naaz convert in hindu: 'हर-हर शंभू' से सुर्खियों में आने वाली एक मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज को इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं कि वह अब अपना धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रही है. लेकिन इस बात में कितना दम है इस बात की सफाई खूद फरमानी नाज ने दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी है कि " मैं ऐसा कुछ भी नही कर रही हूं यह सिर्फ अफवाह है कि मैं हिंदू धर्म अपनाने जा रही हूं, ना जाने लोगों को ऐसी अफवाह उठाकर क्या मिलता है एक कलाकार पर इसका कितना बूरा असर पड़ता है इस बात का अंदाजा शायद किसी को भी नहीं है, उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि इस तरह की अफवाह ना उड़ाए, मैं जिस धर्म में हूं बहुत खुश हूं और सभी अपने धर्म में खुश रहते हैं.