Farmani Naaz Zee News Interview: बोलीं - मेरा भाई रेत बेचकर बेटे के लिए लाता था दूध
Aug 02, 2022, 16:34 PM IST
Farmani Naaz Zee News Interview: हर हर शंभू भजन गाने की वजह से सुर्खियों में छा जाने वाली फरमानी नाज ने जी सलाम के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. उनके पर्सनल लाइफ के बारे में पूछने पर उन्होंने अपनी जीवन के संघर्ष के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि किस तरह उनके पति ने दूसरी शादी कर ली और उनके बच्चे के बीमारी में उनके पति से उन्हें किसी तरह की मदद ना मिली. देखें हर हर शंभू भजन से फेमस हुई फरमानी नाज के बारे में.