खाद लेकर जा रहे किसान की हार्ट अटैक से हुई मौत, 1 करोड़ रुपये मुआवजा की मांग
Nov 25, 2022, 16:04 PM IST
Chatarpur News: अपने बुजुर्ग पिता के साथ बिजापुर से आये एक किसान की उस वक्त मौत हो गई, जब वह अपने खेतों के लिए खाद लेकर जा रहा था. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. 40 साल के इस किसान की मौत से पूरा परिवार सदमें में है, वहीं इस घटना पर 'आप' के नेता अमित भटनागर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने अपने सिस्टम को इतना ख़राब कर रखा है, कि किसी भी किसान को चीजें वक्त पर नहीं मिलती और अक्सर किसानों के साथ इस तरह की घटना देखने को मिलती है. अमित भटनागर ने मृतक किसान के परिवार को 1 करोड़ रुपयें मुआवजा और परिवार के एक इंसान को नौकरी देने की सरकार से अपील की है.