किसान बारिश के इंतेजार में सोया अपने खेत में, गाना गाकर किया भगवान को याद
Jul 21, 2022, 01:23 AM IST
Farmer slept in his field waiting for rain, remembered God by singing a song पूरे देश में मानसून आ चुका है और लगातार बारिश हो रही है, मगर बिहार में अब भी लोगों को बारिश का इंतेजार है, खास कर के बिहार के किसान को जो अपने खेतों की सिचाई के लिए पानी का इंतेजार कर रहे है. लेकिन बारिश आने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में एक किसान जो बारिश के इंतेजार में अपने खेत में सो कर भगवान से बोल रहा है कि जल्दी से बारिश करा दो वह भी अपने भाषा में जरा सुनिए इस किसान की फरियाद