कांग्रेस पार्टी पर भड़के किसान नेता, कहा जितनी गलती भाजपा की उतना ही कांग्रेस की!
Feb 14, 2024, 10:41 AM IST
Farmers Protest: 'दिल्ली चलो'अभियान के लिए किसानों ने पंजाब से दिल्ली की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. वहीं इस मामले में किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है. हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा को दोषी मानते हैं. हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं. हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं."