Video: आजाद के बयान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा पीएम से मिलने के लिए मुझे रात का इंतेजार नहीं!
Feb 20, 2024, 12:41 PM IST
Farooq Abdullah Replies to Azad: DPAP के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में सूत्रों से पता चला है कि फारूक अबदुल्ला केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की कोशिश करते हैं लेकिन सिर्फ रात में. इस बयान के सामने आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब गुलाम नबी आजाद के मुंह से ऐसे बयान सुनता हूं तो मुझे हैरानी होती है. अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह से मिलना है तो मैं दिन में मिलूंगा, रात में क्यों मिलूंगा?. उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जब कोई नहीं चाहता था कि उन्हें राज्यसभा की सीट मिले तब वह मैं ही था जिसने उन्हें राज्यसभा की सीट दी थी."