Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा इस वजह से महाराजा हरि सिंह ने किया था Article 370 लागू!
Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "हम अनुच्छेद 370 नहीं लाए थे. इसे 1947 में महाराजा हरि सिंह द्वारा लागू किया गया था. यह केवल इस डर से किया गया था कि विभाजन के बाद पंजाब के लोग यहां आकर बस जाएंगे और हमारे गरीब लोग इन्हें अपनी ज़मीनें बेच देंगे. इन्हीं को बचाने के लिए उन्होंने ये कानून लाया था. नौकरियां केवल स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित थीं. यह धारा 370 थी.