EVM बीजेपी को जीता रही है और कांग्रेस की हालत खराब कर रही है- फारुख़ अब्दुल्ला
Dec 08, 2023, 13:04 PM IST
Farooq Abdullah: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा कि EVM को देखना पड़ेगा. EVM को निकाला नहीं जा सकता है क्योंकि इसकी संख्या बहुत बड़ी है. अगर हमें चुनाव के परिणाम जल्दी चाहिए तो EVM को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए.जब ये EVM मशीन आई थी, उस समय मैं कश्मीर का मुख्यमंत्री था. हमने सवाल किया था कि क्या EVM चोरी हो सकती है? उस समय चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस बात को माना था कि इसमें चोरी हो सकती है.