Video: किताबों से तो मुगलों को हटा दोगे, लेकिन लाल किला और ताज महल को कहां छुपाएंगे- फारूक अबदुल्ला
Farooq Abdullah On Mughal: देश में पिछले कुछ दिनों से NCERT के सिलेबस से मुगलों के पाठ्यक्रम को हटाने के बाद से लगातार राजनीति तेज हो गई है. तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर इसको लेकर जुबानी हमला कर रही है. इस सिलसिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अबदुल्ला ने कहा कि किताबों से तो मुगल को हटा दोगे लेकिन जब लोग पुछेंगें कि लाल किला किसने बनवाया? और ताजमहल किसने बनवाया? तो क्या कहोगे फारूक अब्दुल्ला ने कहा, इतिहास मिटाया नहीं जा सकता.