Video: आज से पहले नहीं देखा होगा सीप से मोती को निकलते हुए, वीडियो देख लोगों की उड़ी नींद!
Pearl Farming: आपमे से ज्यादातर लोगों ने सीप की मोती वाला हार तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सीप से मोती को निकालते देखा है, शायद नहीं लेकिन आज इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे सीप से किसान मोती को अलग करता है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि सीप के मोती को बनाया जाता है पर ऐसा नहीं है. इस मोती की खेती होती है. जो एक खास किस्म के मछली से मिलता है. किसान इस मछली का पालन करते हैं और फिर उस मछली से इस मोती को प्राप्त किया जाता है.देखें वीडियो