Video: पिता के बीवी से थे गलत रिश्ते, परेशान हो कर शख्स ने की खुदकुशी!
Aug 02, 2023, 20:34 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो खुदकुशी के पहले. एक शख्स वीडियों में कह रहा है कि उसके पिता के उसकी बीवी से अवैध रिश्ते हैं. पिता प्रधान हैं इसलिए वह उनका कुछ नहीं कर सकता. इसलिए वह अपनी खत्म करने जा रहा है. इसके बाद शख्स की बाइक और पर्स बरामद हुआ है, लेकिन शख्स का कुछ अता पता नहीं है.