Father`s day Special: पिता के नाम बेटी की एक कविता, देखें वीडियो
Jun 19, 2022, 15:06 PM IST
Father's Day Special: जिंदगी में पिता की एहमियत हम सभी जानते हैं. जहां मां हमें प्यार और ममता देती है वहीं पिता जीवन की मजबूत नींव रखते हैं. पिता एक ऐसा शख्स है जो बिना किसी उम्मीद के बच्चे की परवरिश करता है. पिता ही है जो घर में सबकी जरूरत का ख्याल रखता है. दूसरों की ख्वाहिश पूरी करते हुए पिता कहीं न कहीं अपनी ख्वाहिशों को कुर्बान करते हैं. पिता ही है जो बचपन में हमें हाथ पकड़ कर चलना सिखाते हैं. हंसाने के लिए गुदगुदाते हैं. स्कूल के रिज़ल्ट के दिन हमसे ज्यादा वह फिक्रमंद होते हैं. कॉलेज के लिए हमारे शहर छोड़ने पर वह अपना आंसू छिपाते हैं. जिंदगी के हर कदम पर, हर परेशानी में हमसे ज्यादा पिता फिक्र जताते हैं. इस बार 19 जून को फादर्स डे (Fathers Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर देखें पिता के ताल्लुक से वीडियो.