कंपाउंडर के डिनर मैसेज पर भड़की महिला डॉक्टर, पूरे अस्पताल के सामने लगाई क्लास!
Jhansi Doctor Angry on Compounder: सोशल मीडिया पर यूपी के झांसी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक महिला डॉक्टर पूरे स्टॉफ के सामने कंपाउंडर की क्लॉस लगाती हुई नजर आ रही है. दरअसल अस्पताल में काम करने वाले एक कंपाउंडर ने महिला डॉक्टर को डिनर और पार्टी करने के लिए मैसेज किया था. महिला डॉक्टर मैसेज देखकर काफी भड़क गई. इसके बाद वह सुबह अस्पताल पहुंची और तमाम स्टॉफ के सामने उस कंपाउंडर को जमकर सुनाया. देखें वीडियो