एक-दूसरे से जलने की भावना इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी होती है, ये वीडियो दे रहा है इस बात की गवाही!
Mar 21, 2023, 11:56 AM IST
Monkey Viral video: अक्सर देखा जाता है कि इंसान दूसरे इंसान से जलता है. खासकर के महिला अपने बच्चों से जितना प्यार करती है, उतना ही दूसरे बच्चे को नापसंद भी करती है, लेकिन इस बार किसी इंसान ने नहीं बल्कि बंदरों ने जलने की इस भावना को उजागर किया है.मादा बंदर अपने बच्चों के सामने दूसरे के बच्चों को देख मूंह बना है, और फिर उसे उठाकर फेंक देती है. ऐसे ही दूसरी मादा बंदर भी करती है. देखें वीडियो