Police Reels: वर्दी में रील्स बनाना पड़ा महिला पुलिस को भारी, SP ने उठाए कड़े कदम!
Nov 08, 2023, 23:04 PM IST
Female Police Making Reels: आज कल युवाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी रील्स वीडियो बनाने का बुखार चढ़ गया है. ये बुखार कभी-कभी उनकी नौकरी के लिए खतरा भी बन जाता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज से सामने आई है. जहां एक महिला पुलिस ने काम के वक्त वर्दी में ही रील्स वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जब इस बात की जानकारी इलाके के एसपी को मिली तो उन्होंने फौरन महिला पुलिस को निलंबित कर दिया. महिला कासगंज थाना में तैनात थी. देखें वीडियो