Truck Accident: ट्रकों के बीच हुआ जोरदार भिड़ंत, धूं-धूंकर जला ट्रक!
Dec 06, 2022, 12:14 PM IST
Fatehpur News: फतेहपुर में तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद ट्रक धू-धू कर जलने लगा. हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गांव के पास हुआ है. बता दें हादसा उस वक्त हुआ जब इलेक्ट्रॉनिक वायर से लदा एक ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी तक चला गया. वहीं वायर से लग हुआ ट्रक हाईवे से नीचे खंती में पलट गया और शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रक के केबिन में आग लग गई. हादसे में ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. देखें वीडियो