Palestinian Fire: फ़िलिस्तीनी के गाजा पट्टी में लगी भयंकर आग, आग लगने से हुई 21 लोगों की मौत!
Nov 19, 2022, 11:56 AM IST
21 People Died Due To Fire: फ़िलिस्तीनी के गाजा पट्टी में भयंकर आग लगी. आग गुरुवार शाम एक रिहायशी इमारत में रखे पेट्रोल से लगी लग गई. आग लगने से 21 लोगों की मौत हुई. प्रशासन का कहना है कि इजराइयल और फिलिस्तीनी की घटनाओं के बाद होने वाला यह एक बड़ा हादसा है. बताया जा रहा है कि यह आग इलाके के भीड़भाड़ वाले जबालिया कैंप में तीन मंजिला इमारत की पर लगी, जिसने देखते देखते ही 21 लोगों की जान ले ली. मरने वालों 7 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी ऐलान किया और मरने वालों के प्रति दुख का इज़हार भी किया.