Prize Money For FIFA Winners: फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इनाम पर चर्चा तेज़
Wed, 12 Oct 2022-10:49 pm,
The Football World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप दुनिया की सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और सभी कॉन्टिनेंट्स के देश इसका हिस्सा बनने की पूरी कोशिश करते हैं. साल 2018 में फुटबॉल वर्ल्ड कप को 3 बिलियन से भी ज़्यादा दर्शकों ने देखा, जबकि फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल को लगभग डेढ़ बिलियन ने देखा. 2022 में, 32 टीमें एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी और ये पहली बार होगा जब ये मुकाबला मिडिल ईस्ट में हो रहा है. कतर में वर्ल्ड कप 20 नवंबर को मेजबान देश और इक्वाडोर के बीच मैच के साथ शुरू होगा. इस वीडियो में हम आपको इस टूर्नामेंट में जीतने वाली से लेकर हिस्सा लेने वाली टीमों को मिलने वाली ईनामी राषी के बारे बताते हैं. एक खबर के मुताबिक इस साल फीफा वर्ल्डकप के लिए 36 अरब 16 करोड़ 61 लाख बावन हज़ार रुपये अलॉट किए गए हैं. अब सवाल ये की फीफा का फाइनल जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा. जानने के लिए देखें वीडियो