FIFA 2022: मैच खत्म होने के बाद कुछ इस तरह जापानी फैंस ने की सफाई; देखें वीडियो
Nov 24, 2022, 15:28 PM IST
FIFA 2022: फीफा 2022 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कतर और एक्वाडोर के बीच हुए पहले मैच का है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इस मैच में मेजबान कतर को 0-2 से शिकस्त मिली थी. लेकिन इस दौरान मैच से ज्याद जापानी फैंस ने दिल लूट लिया. मैच खत्म होने के बाद फैंस सफाई करने लग गए. जिसको देख कुछ दूसरे लोग भी सफाई करने लगे. वीडियो को फारूक नाम के एक व्लॉगर ने भी शेयर किया है. जिसमें जापानी लोग सफाई करते दिख रहे हैं.