Jamia Masjid in Kargil: कारगिल के जामा मस्जिद में लगी आग, काबू करने के लिए बुलानी पड़ी सेना!
Nov 18, 2022, 12:49 PM IST
Jamia Masjid in Kargil's Drass: देर रात लद्दाख के कारगिल ज़िले के द्रास इलाके में एक जामा मस्जिद में आग लग गई, आग की वजह से मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि आग लगने की ख़बर मिलते ही मौके पर सेना, पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं थी, काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने भी आग बुझाने में की मदद, फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं लेकिन मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा है, मामले की जांच जारी है.