Kashmir News: पुलवामा की `नूर-उल-इस्लाम` मस्जिद में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जली इमारत
May 11, 2023, 12:21 PM IST
Pulwama Mosque Fire: जम्मू-कश्मीर से एक मस्जिद में आग लगने की खबर आ रही है. आग कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल शहर की मुख्य मस्जिद 'नूर-उल-इस्लाम' में लगी है. जानकारी के मुताबिक आग सुबह लगी थी, जिसकी जानकरी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया की आग मस्जिद के छत से शुरू हुई, जिसके बाद इमारत में आग तेजी से फैल गई. आग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो