Fire In Mumbai VVCMC Bus: धुं-धुं कर जली मुंबई की सरकारी बस!
Oct 02, 2022, 16:33 PM IST
Fire In Mumbai Government Bus: मुंबई की सरकारी बस में आग लग गई है. आग नालासोपारा में वसई विरार कॉर्पोरेशन (Vasai-Virar City Municipal Corporation, VVCMC) की बस में लगी है. आग इतनी तेज थी कि धूंआ पूरे इलाके में फैल गया. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है. देखें वीडियो