Video: महिला के लिए स्कूटी बना चिता, बैठे-बैठे महिला बदल गई राख में; वीडियो देख उडे़ लोगों के होश!
Nov 21, 2023, 19:25 PM IST
Fire in Scooty: उत्तरकाशी से बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की स्कूटी की आग में जलने से मौत हो गई. दरअसल महिला स्कूटी चला रही थी तभी भावन के पास स्कूटी में आग लग गई. इस आग की चपेट में महिला भी आ गई और जिंदा जल गई. आग देख आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे लेकिन महिला को बचा नहीं पाए. पुलिस स्कूटी में आग लगने की वजह का पता लगा रही है. देखें वीडियो