अर्जेंटीना के सांता सूबे के जंगल में लगी आग, बारिश ना होने से बढ़ सकती है समस्या!
Jan 18, 2023, 09:56 AM IST
Argentina Fire: अर्जेंटीना से एक खबर सामने आई हैं जहां अर्जेंटीना के सांता सूबे के जंगल में आग लग गई है, आग फिलहाल छोटे इलाके तक फैली है लेकिन जानकार बता रहे हैं कि आग अभी और फैल सकती है, उनका कहना है कि बारिश जितनी देरी से होगी आग उतना ही ज्यादा फैलेगी, फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं,