Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी चीफ `चंद्रशेखर आजाद` पर हुई फायरिंग, कमर को छूकर निकली गोली
Jun 28, 2023, 18:56 PM IST
Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी चीफ 'चंद्रशेखर आजाद' पर गोली चली है. गोली चंद्रशेखर के कमर से छूकर निकल गई. चंद्रशेखर सहारनपुर में सभा को संबोधित करने जा रहे थे, तभी उनपर फायरिंग हुई. सहारनपुर के देवबंद एरिया में फायरिंग हुई है. पूरी गाड़ी पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं. देखें वीडियो