Imran Khan Firing: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, वीडियो
Nov 03, 2022, 21:19 PM IST
Imran Khan Firing: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले पर फायरिंग हुई है. सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि इस फायरिंग में इमरान खान के टांग में तीन गोलियां लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे बाद तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष का बयान आया है. उन्होंन कहा कि अल्लाह ने मुझे ज़िंदगी दी है, अल्लाह ने मुझे बचाया है, मैं लड़ाई जारी रखूंग. मैं दोबारा पूरी ताकस से लड़ूंगा. आपको बता दें इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी और एक की मौत की खबर है. इस मामले की पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ का बयान आया है उन्होंने इस हादसे की मज़म्मत की है और होम मिनिस्टर को इस मामले में संज्ञान लेने के आदेश दिए हैं. वीडियो में आप पीटीआई नेता फैसल जावेद खान को सुन रहे है.