Agniveer: सियाचिन में शहीद होने वाला देश का पहला अग्निवीर जवान बना अक्षय लक्ष्मण, भारतीय सेना ने दी सलामी!
Oct 24, 2023, 10:39 AM IST
First Agniveer Marty: महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले के पिंपलगांव सराय गांव में रहने वाले अक्षय लक्ष्मण देश के पहले अग्निवीर थे, जिन्हें इस देश के लिए अपनी जान दे दी. वह सियाचिन ग्लेशियर में अपनी सेवा दे रहे थे. मौत की खबर सुनकर पूरा गांव अक्षय लक्ष्मण के घर पर जमा हो गया. आज उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया. देखें वीडियो