Ayodhya Mosque News: मक्का की ईंट से रखी जाएगी अयोध्या मस्जिद की नींव, जानें क्या है इस ईंट में खास..
रीतिका सिंह Wed, 07 Feb 2024-4:26 pm,
Ayodhya Mosque Foundation Brick: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में मस्जिद को लेकर तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है. अप्रैल 2024 तक मस्जिद का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है. मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला रखा गया है. वहीं अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में इस्तेमाल होने वाली पहली ईंट मक्का से भेजी गई है. अयोध्या मस्जिद फाउंडेशन की पहली ईंट मक्का से मुंबई पहुंच चुकी है. इस खास ईंट से अयोध्या मस्जिद की नींव रखी जाएगी. देखें वीडियो